मुहिम से बचाएंगे रोजाना 200 लीटर शुद्ध पानी

होटल ब्रावुरा गोल्ड रिसार्ट में स्टाफ को अतिथियों को आधा गिलास पानी सर्व करने की शपथ दिलाई गई। होटल संचालक अशोक भल्ला और शेखर भल्ला ने स्टाफ से पानी बचाने की अपील की। अशोक भल्ला ने कहा कि रेस्टोरेंट में शुद्धतम जल ग्राहकों को दिया जाता है। लंच और डिनर के दौरान देखा जाता है कि या तो लोग एक सिप लेने के बाद पूरा गिलास ऐसे ही छोड़ देते हैं फेंकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर बेहतर हो पानी जग में रखा जाए जितना जरूरत हो उतना पानी अतिथि उसे गिलास में ले लें। दैनिक जागरण की मुहिम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमें चेताने का काम है अगर आज हम पानी बचाएंगे तभी हम अपनी अगली पीढ़ी को पीने योग्य पानी उपलब्ध करा पाएंगे। उन्होंने बताया कि दैनिक जागरण की आधा गिलास पानी की मुहिम से होटल में रोजाना लीटर पानी बचेगा। शेखर भल्ला ने बताया कि होटल में तीन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट हैं। यही नहीं गंदे पानी को साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया गया है। शोधित पानी का प्रयोग बागवानी होटल की सफाई और वाहनों को धोने के लिए प्रयोग किया जाता है।